मक्का फसल में कीट नियंत्रण हेतु किसान भाई करें ये उपाय

दमोह l मक्का की फसल में विभिन्न प्रकार के कीटों का आक्रमण समय-समय पर मौसम में बदलाब होने के कारण होता है। कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह के वैज्ञानिकों के भ्रमण के दौरान मक्का की फसल में तना छेदक कीट, फाल आर्मीवार्म (इल्लियों जैसे) इत्यादि प्रकार के कीटों का आक्रमण देखा गया है।
इनके प्रभावी नियंत्रण के लिए किसान भाई करें ये उपाये
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह ने बताया किसान भाई अपने खेतों में पक्षियों कों बैठने हेतु टी (T) आकार की लकड़ी की खूटियां 10-20 नग प्रति एकड़ लगायें। खेतों में फेरोमेन ट्रेप (नर आर्कषण ट्रेप) 4 नग प्रति एकड़ उपयोग करें। कीटनाशक जैसे इमामेक्टिन वेन्जोएट 5 प्रतिशत एस.जी. (80 ग्राम प्रति एकड़) या क्लोरोएन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस.सी. (80 ग्राम प्रति एकड़) का उपयोंग कर सकते हैं।