जीत के जश्न में पथराव वाले दिन हम और आज वे छुपकर खिड़की से देख रहे थे

महू l चप्पे चप्पे में पुलिस की मौजूदगी के चलते आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया l महिलाएं भी सड़कों पर उतरी और उन्होंने भी जमकर होली खेली... होली खेल रही कुछ महिलाओं ने बताया कि जिस दिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीता था उस दिन जीत के जश्न पर भीड़ ने हमला कर दिया था l पत्थर बाजी हुई, गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई ...उस दिन हम डरे सहमे हुए खिड़की से सब कुछ देख रहे थे लेकिन आज हालात कुछ दूसरे थे आज हम खुलकर होली खेल रहे थे और वे खिड़कियों से हमें होली खेलते हुए देख रहे थे l जीत के जश्न में हुए पथराव और तोड़फोड़ के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था l होली पर रंग में भंग की आशंका के चलते जमकर व्यवस्था की गई थी l जिसके कारण होली शांतिपूर्वक संपन्न हुई l इसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों बधाई के पात्र हैं l