धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के टकारी गांव में रहने वाली ईडी बाई तीन-चार साल से अपने मायके में रह रही थी। उसके दीवान सिंह नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। 14 जून को ईडी बाई का बेटा इकेश अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने टकारी गांव आया था। इस दौरान वह वहां पहुंचा तो मां को उसके प्रेमी के साथ देखकर वह नाराज हुआ, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर के विवाद के बाद ईडी बाई ने अपने प्रेमी दीवान से देशी कट्टा मंगवाया और देखते ही देखते बेटे पर गोली चला दी। गोली के छर्रे इकेश की कनपटी, गले और सीने में लगे, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आरोपी मां ईडी बाई और दीवान सिंह के खिलाफ धारा 103(1), 1(5), 25(1) BNS के तहत केस दर्ज किया है। इकेश की हत्या के बाद आरोपी मां और उसका प्रेमी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।