श्रद्धालुओं से जहां हैं... वहीं स्नान की अपील
प्रयागराज। जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने लोगों से अपील की है कि त्रिवेणी स्नान का मोह न करें, जहां हैं वहीं से स्नान कर लें। उन्होंने अखाड़ों से अपील की आज का अमृत स्नान न करें। जो लोग कैंप में है वो वहीं रहे। वहीं, कथावाचक, देवकीनंदन ठाकुर ने कहां कि आप जहां भी हों वहीं स्नान करें, इसके लिए संगम नोज तक आने की आवश्यकता नहीं है।अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने अपील की है कि लोग जहां भी हैं, वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं। महाकुंभ में भगदड़ के बाद महंत ने कहा कि प्रयागराज की सीमा के अंदर हो या बाहर, गंगा स्नान करने पर वही पुण्य मिलेगा।