जब डायरेक्टर ने फिल्म अभिनेत्री को फीस देने से इनकार कर दिया

मीनाक्षी शेषाद्रि अस्सी और नब्बे के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने अपने करियर के शीर्ष पर कई बड़े कलाकारों और निर्देशकों के साथ काम किया है। हाल में ही उन्होंने निर्देशक राहुल रवैल के साथ जुड़ा अपना एक वाकया साझा किया है, जब उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म में काम देने के बाद उनके द्वारा मांगी गई फीस देने से मना कर दिया था। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने ये कह कर मना कर दिया कि रवैल के साथ काम करना ही काफी है।