महिला के साथ कैबिनेट मंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर कुछ चार आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की। इसके बाद सियासत में भूचाल आ गया। महिला के साथ ये तस्वीरें पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की हैं। मजीठिया ने पोस्ट में सीएम भगवंत मान को टैग करते हुए लिखा कि संबंधित मंत्री को तुरंत पद से हटाने के साथ उन्हें पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।
वहीं मंत्री रवजोत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को एआई के सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। मुझे इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि मैं एक दलित परिवार से आता हूं और पंजाब की जनता ने इनकी भ्रष्ट राजनीति को दरकिनार कर मुझे चुना है। मजीठिया ने सोशल मीडिया पर कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें ऐसे समय में जारी की गई हैं, जब लुधियाना पश्चिम हलके के उपचुनाव का प्रचार बंद हो गया है। मजीठिया ने इससे जुड़ा वीडियो भी जारी करने की बात कही है। । मैं इस घिनौनी साज़िश के लिए इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। एफआईआर भी कराऊंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा।