मथुरा l ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के बांके बिहारी मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप भी लगे हैं। सेवायतों ने भी विरोध का स्वर ऊंचा करते हुए मंदिर का पर्दा गिरा दिया। जिसके चलते मंत्री शर्मा को केवल कुछ सेकंड के लिए ही भगवान बांके बिहारी के दर्शन हो सके। उन्हें न तो प्रसाद दिया गया और न ही परंपरागत पटका पहनाया गया। अधिकारियों ने मंत्री शर्मा को जैसे तैसे  4 नंबर गेट से बाहर निकाला।