राजनीति की केबिन से कॉकपिट तक सुर्खियां बटोर रहे मंत्री जी!

जबलपुर l लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह की की एक पोस्ट फेसबुक खूब सुर्खियां बटोर रही है l मंत्री जी ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि " राजनीति की केबिन से कॉकपिट तक - जब दोस्त सांसद हो और पायलट भी, तो उड़ान भी यादगार हो जाती है... आज का दिन बेहद खास रहा - जब मेरे मित्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी जी ने पायलट की सीट संभालकर मुझे भोपाल तक सुरक्षित यात्रा कराई। यह उड़ान सबसे सुखद उड़ानों में से एक रहेगी।" दोनों की मित्रता पर किसी ने कमेन्ट लिखा है कि "जब यात्रा में अपने साथ हों तो यात्रा सार्थक हो जाती है। उससे भी ज्यादा सुखद अपनों के हाथ में वाहन की कमान हो तो हर यात्रा सुरक्षित सफल और अविस्मरणीय हो जाती है। दोनों मित्रों की मित्रता अमर रहें। खूब शुभकामनाएं...