खंडवा l स्कूल सॉइल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रोशनी खालवा का चयन हुआ है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत अध्यापक व छात्रों द्वारा मृदा नमूना लेकर उनका एनालिसिस कर सॉइल हेल्थ कार्ड जनरेट करने के पश्चात ग्राम सभा में कृषकों के मध्य सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाना है। इस संबंध में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्रीमती कविता गवली व कृषि विज्ञान केंद्र के श्री वाय.के. शुक्ला कृषि वैज्ञानिक द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल रोशनी में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। श्रीमती कविता गवली द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से सही लोकेशन से मृदा नमूना लेने की विधि विस्तार पूर्वक समझाई गई। साथ ही मृदा में पोषक तत्वों के महत्व व उपलब्धता के बारे में बतलाया गया। किसान भाइयों से अपील की गई कि खरीफ मौसम से पूर्व मृदा का प्रशिक्षण अनिवार्य करवाएं, ताकि मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त कर अनुशंसित उर्वरकों का ही उपयोग करें।

            कृषि वैज्ञानिक श्री वाय.के. शुक्ला द्वारा मिनीलैब के माध्यम से मृदा नमूना का परीक्षण कैसे किया जाता है, मृदा परीक्षण के समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, कृषि वैज्ञानिक द्वारा मृदा में पीएच, ईसी, ऑर्गेनिक कार्बन नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश व सल्फर बोरान व माइक्रोन्यूट्रिएंट्स को ज्ञात करने की विधि विस्तार पूर्वक समझाइ व अनुशंसित उर्वरकों की मात्रा के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मृदा परीक्षण हेतु मिनीलैब का संचालन बहुत ही आसान होता है, इसलिए अब एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रोशनी के छात्र भी मृदा का परीक्षण कर सकेंगे। इस हेतु एकलव्य स्कूल रोशनी के टीजीटी श्री सतीश कुमार पटेल को सॉइल हेल्थ कार्ड का प्रभारी बनाया गया है। प्रशिक्षण में स्कूल के समस्त स्टाफ, पंजीकृत बच्चे व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री जी.एल. वास्केल, बी.टी.एम. श्री शैलेंद्र सिंह राठौड़ व कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुनील जामरे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।