सहारनपुर l भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच चल रहे विवाद पर आज विराम लग गया। पूर्व विधायक ने उर्मिला को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। वहीं, उर्मिला ने इस पल को अपने मिशन सिंदूर की जीत बताया। एक होटल में ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद को लेकर कुछ विवाद हो गया था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है।