विधायक के निवास के बाहर शव रखकर प्रदर्शन

इंदौर l बाणगंगा थाने में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में मृतक के परिजनों ने विधायक गोलू शुक्ला के निवास के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। दर असल घटना इंदौर क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला के घर के पास की है। यहां धर्मेंद्र नामदेव, उनकी बेटी प्रियंका, पत्नी रानी रविवार को अपने दामाद हरिओम नामदेव, साथी मनीष और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। वहीं, दूसरे पक्ष से दामाद हरिओम भी थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा लिया था। इसी दौरान धर्मेंद्र नामदेव के सीने में अचानक तेज दर्द उठा। पुलिस ने धर्मेंद्र को बाहर भेज दिया। उसे पत्नी रानी और बेटी प्रियंका तीन मंजिला अस्पताल नंदानगर लेकर पहुंचे। यहां पर धर्मेंद्र की कुछ देर बाद मौत हो गई। इसके बाद कांग्रेसियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने विधायक शुक्ला के घर के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। बाद में अफसरों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ।