विधायक के भतीजे ने लठ लेकर मचाया हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR

हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल ने हाथ में लठ लेकर टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया l बैरिकेट्स को तोड़ा ,बहुत देर तक वह हंगामा मचाते रहा इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई l पूरा मामला टोल टैक्स न देने पर हुआ है टोल कर्मचारी विधायक के भतीजे से टोल टैक्स लेना चाह रहे थे परंतु उसने टोल टैक्स देने से मना किया और फिर उसने हाथ में लठ लेकर हंगामा शुरू कर दिया l टोल कर्मचारियों की शिकायत पर भौंरासा थाने में निखिल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है l