भोपाल l भाजपा विधायक प्रीतम लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने बताया कि रास्ते में पुलिया पर पानी भरा हुआ था और उनकी छोटी गाड़ी वहां से निकल नहीं सकी। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार नहीं करता, इसलिए मेरे पास बड़ी गाड़ी नहीं है। इसीलिए भोपाल तक किसी और वाहन से आया और फिर टैक्सी लेकर विधानसभा पहुंचा। वहीं, उन्होंने सड़कों की तुलना बॉलीवुड के दिवंगत कलाकारों से कर दी। प्रीतम लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में राज्य की सड़कें ओमपुरी जैसी थीं, हमने उन्हें श्रीदेवी जैसी बना दिया है।