दशहरा मंच से दिया विधायक जी का भाषण बना चर्चा का विषय
इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला ने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनकी कोचिंग व जिम जैसी जगहों पर कड़ी नजर रखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वहां कोई 'जिहादी' तो नहीं है। दशहरे के अवसर पर छावनी क्षेत्र में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में विधायक ने यह बयान दिया है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने 'जिहादियों के खात्मे' की बात कही और माता-पिता को अपने बच्चों पर विशेष नजर रखने की सलाह दी। उन्होंने 'लव जिहाद' का जिक्र करते हुए कहा, "आप सब इन लव जिहादियों से सावधान रहें। हम सब सनातनी हैं, सनातनी रहेंगे और मरते दम तक सनातनी रहेंगे।"उन्होंने अपील करते हुए कहा, "अपने बच्चों के व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करें कि वे किससे बात कर रहे हैं। वे जिस कोचिंग क्लास या जिम में जा रहे हैं, वहां भी यह ध्यान रखने की जरूरत है कि आसपास कोई जिहादी तो नहीं है।"अगर हम सब मिलकर ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से हम इन जिहादियों का खात्मा कर देंगे। इन जिहादियों का खात्मा होकर रहेगा।"



