मेंड़ नाली पद्धति से बोनी का प्रदर्शन किया
अशोक नगर l उपसंचालक कृषि श्री के .एस. कैन के द्वारा बताया गया कि अशोकनगर विकासखंड के ग्राम फरदई में नवाचार के रूप में कृषक श्री मेहरबान सिंह रघुवंशी के खेत में सोयाबीन की बुवाई की नवीन तकनीकी मेंड़ नाली पद्धति से बोनी का प्रदर्शन किया गया। इस पद्धति में प्रत्येक दो कारों के बीच नाली बनती है जिससे फसल की कतारें मेंड़ पर आ जाती हैं। इस विधि में अत्यधिक वर्षा की स्थिति में जल भराव की स्थिति नहीं होती है और बुवाई के तुरंत बाद तेज वर्षा होने पर बीज अंकुरण प्रभावित नहीं होता है तथा किसानों को दोबारा बोनी नहीं करनी पड़ती है एवं कम वर्षा होने पर भी कोई नुकसान नहीं होता है। इस पद्धति से पौधों को पर्याप्त मात्रा में हवा एवं प्रकाश मिलता है और कीट व्याधि भी कम लगते हैं। इस तकनीकी से बोनी करने से लगभग 20 से 25 प्रतिशत उत्पादन में वृद्धि हो जाती है । जिले के किसान भाइयों से अपील है कि मेंड़ नाली पद्धति से बुवाई करें और अच्छा उत्पादन प्राप्त करें इस अवसर पर सहायक कृषि यंत्री सुखराम उईके, शैलेंद्र यादव और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुकेश रघुवंशी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।