मोदी, मस्जिद और मुसलमान, देख रहे हो भाईजान!

पीएम मोदी ऐसे देश पहुंचे जहां 82 प्रतिशत मुस्लिम आबादी रहती है। हिंदुस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री का पहला ब्रुनेई दौरा रहा। अपने ब्रुनेई दौरे में नरेंद्र मोदी ने भारत और ब्रुनेई के संबंधों को और मजबूत करने का तो काम किया ही और एक काम ऐसा भी किया जिसे हिंदुस्तान के एक तबके को जरूर देखना चाहिए जो पीएम मोदी को मुस्लिम विरोधी बताते हैं। पीएम मोदी के हर फैसले को हिंदू मुस्लिम के चश्मे से देखते हैं। भड़काऊ बातें करते हैं। पीएम मोदी ने ब्रुनेई में वहां से सबसे पुराने और दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे प्रसिद्ध उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया। इसका नाम ब्रुनेई के 28वें सुल्तान के नाम पर रखा गया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी किसी मस्जिद में गए हों। इससे पहले भी पीएम मोदी यूएई के शेख जायद मस्जिद, ओमान के सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद, सिंगापुर के चूलिया मस्जिद, इंडोनेशिया के इस्तिकलाल मस्जिद और मिस्त्र के अल-हकीम बी-अम्र अल्लाह मस्जिद भी जा चुके हैं।