गुना कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने जिले में मूंग की कीमतों में आ रही गिरावट को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम गुना श्रीमती शिवानी पांडे,कृषि उपज मंडी सचिव श्री श्याम लाल मीना,अध्यक्ष व्यापार उद्योग संघ श्री राजेश अग्रवाल,कुलदीप गोयल,संजय अग्रवाल सहित अन्य अनाज व्यापारियों एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में श्री कन्याल ने किसानों की मेहनत के उचित मूल्य दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे बाजार में मूंग की खरीदी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)से कम दरों पर खरीद से बचें।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने मंडी प्रशासन को निर्देशित किया मूंग खरीदी की निगरानी नियमित रूप से की जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

बैठक में व्यापारियों ने भी आश्वस्त किया कि वे किसानों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करेंगे और बाजार में संतुलन बनाए रखने हेतु प्रशासन का सहयोग करेंगे।

कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा लिए गए इस त्वरित और संवेदनशील निर्णय से न केवल किसानों को राहत मिलेगी,बल्कि मंडी में मूल्य स्थिरता बनी रहेगी।