मंत्री श्री पटेल विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में हुए शामिल

नरसिंहपुर l गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। मंत्री श्री पटेल शास. एमएलबी कन्या उमावि नरसिंहपुर में आयोजित मध्यान्ह भोजन के जिला स्तरीय विशेष भोज के कार्यक्रम में शामिल हुये। यहां पूर्व विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। विशेष भोज में सब्जी- पूरी- खीर, पापड़, सलाद, लड्डू आदि परोसा गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमृत महोत्सव प्रारंभ हुआ है। मेरे जीवन का यह महत्वपूर्ण दिन है। मैंने प्रदेश में पहली बार मंत्री पद पर रहते हुए गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी ली है। साथ ही ध्वजारोहण भी अपने गृह जिले में किया है, जिसका मुझे गर्व है। आज बच्चों के बीच बैठकर मैंने मध्यान्ह भोजन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने से उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है, जिससे प्रदेश एवं देश के लिए अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति निर्वहन करने में समक्ष होंगे। उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों को भी जानना होगा। नरसिंहपुर जिला समृद्ध एवं जागरूक जिला है।
इसके पूर्व मंत्री श्री पटेल ने शास. एमएलबी कन्या उमावि नरसिंहपुर के परिसर में पौधरोपण भी किया।