राजगढ़ l राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा विधानसभा के लोगों को बेहतर और त्वरित इलाज हेतुग्राम लखनवास में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन एवं ग्राम आन्दलहेड़ा और भंवास में 55 -55 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का भूमिपूजन किया।

राज्य मंत्री श्री पंवार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी अधिक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अनेक महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। वर्तमान सरकार में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। सरकार विकास के लिए गांव-गांव को विकास और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। इसी क्रम में ग्राम लखनवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन एवं ग्राम आन्दलहेड़ा और भंवास में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया है।

मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के हर कोने में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंजिससे हर नागरिक को बिना किसी बाधा के इलाज की सुविधाएं मिल सकें। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। जहां ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर ईलाज मिल सकेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर श्री पंवार ने कहा कि यहां जो भवन बनाया जा रहा है। उसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के आवासों और उपकरणों का भी प्रा‌वधान है। ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को तुरंत उपचार यहीं मिल सके। इस स्वास्थ्य केंद्र के पूरे होने के बाद केवल लखनवास नहीं बल्कि आसपास के अनेक ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्री बद्रीलाल यादव,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश पंवारवरिष्ठ भाजपा नेता श्री मान सिंहभाजा मंडल अध्‍यक्ष श्री मोहन कुशवाहामंडल उपाध्‍यक्ष श्री दिलीप शर्मामुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण वाडिवासहित जनप्रतिनिधिप्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहें।