मृदा स्वास्थय प्रबंधन पर कृषक प्रषिक्षण आयोजित

बड़वानी/ भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के संयुक्त तत्वाधान में मृदा स्वास्थय प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण एवं कृषि आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड पाटी के ग्राम नेवा एवं तांगड़ा में डॉ. एसके बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के मार्गदर्षन में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार व धीरज कुमार तथा डॉ. अबिनाष दास वैज्ञानिक उपस्थित रहें। कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. बड़ोदिया द्वारा अतिथिगण व उपस्थित कृषकों का स्वागत करते हुए कहा कि मृदा परीक्षण के महत्व की जानकारी दी व खरीफ फसलों में बीजोपचार कर बुवाई करने की सलाह दी । इस कार्यक्रम में भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल के वरि. वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कृषकों से जैविक/प्राकृति खेती के महत्व की जानकारी देकर मृदा स्वास्थय प्रबंधन करने की बात कही, साथ ही वैज्ञानिक धीरज कुमार ने मृदा स्वास्थय प्रबंधन और मृदा स्वास्थय कार्ड विषम में उपयोगी जानकारी कृषकों को दी । इस अवसर पर उपस्थित प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अबिनाष दास द्वारा जैविक के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कृषि की आधुनिक पद्वतियॉं की जानकारी दी। केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार द्वारा कृषकों को जलवायू परिवर्तन आधारित खेती कर एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाने की बात कही। साथ ही भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल के सहयोग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से ग्राम नेवा व तांगड़ा के कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट बेड वितरित किये गये। इस अवसर पर भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के वैज्ञानिकों द्वारा आस-पास के कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर मृदा नमुना एकत्र किया । इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र के अनुसंधान सहायक श्री अरविदं अवास्या व अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।