भोपाल l नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा है कि पूरा विश्वास है कि यह पर्व सभी के जीवन में असीम खुशियाँ लेकर आयेगा और समृद्धि के द्वार खोलेगा।

मंत्री श्री शुक्ला ने कहा है कि दीपावली पर्व पर मिलकर 'वोकल फॉर लोकल' के ध्येय से स्थानीय उत्पादों को खरीदकर सभी के आनंद में शामिल हों। इससे प्रदेश और देश के उज्ज्वल, सशक्त और आत्मनिर्भर भविष्य की नींव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये।