भोपाल। हर घर तिरंगा अभियान के दौरान मंत्री राकेश शुक्ला 13 अगस्त को अपने भोपाल स्थित 74 बंगले निवास पर छत पर तिरंगा लगाने के उपरांत उतर रहे थे तब उनके पैर में एयर फैक्चर हो गया था। उसके बाद से ही मंत्री राकेश शुक्ला लगातार क्षेत्र और प्रभार जिले में प्रवास थे।
प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला  शुक्रवार को श्योपुर जिले के दौरे पर थे। प्रवास और पार्टी कार्यक्रम के दौरान ही उनके पैर में अचानक असहनीय दर्द बढ़ गया लेकिन मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने दर्द की परवाह न करते हुए पूरे दिन पार्टी की बैठक और कार्यकर्ताओं के बीच बने रहे।
शनिवार को जब वे भोपाल पहुंचे, तो सुबह उन्होंने चिकित्सकों से  सलाह मशवरा किया।  चिकित्सीय उपचार में उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाना पड़ा है।
चिकित्सकों की देखरेख में मंत्री राकेश शुक्ला  चिकित्सकों की सलाह पर आराम के लिए भोपाल में ही है।
विभागीय कामकाज और कार्यकर्ताओं से संवाद की बागडोर मंत्री राकेश शुक्ला फोन पर संभाले हुए हैं l