शाजापुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री केएस यादव ने उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर जिले के विकासखण्ड मो. बड़ोदिया के विक्रेता प्रबंधक मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित मंगलाज तथा निर्माता कंपनी इफको गांधी नगर गुजरात को कारण बताओ सूचना पत्र दिया है। साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) ने प्रबंधक व निर्माता कंपनी के उर्वरक नमूने गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाये जाने पर अमानक उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया है।