जानिए चुड़ैल जैसी हंसी वाली फिल्म अभिनेत्री के बारे में

मुंबई । मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और निर्देशक अमर कौशिक की जोड़ी ने 'स्त्री 2' जैसी सुपरहिट फिल्म देकर दर्शकों का दिल जीता है। हाल ही में अमर ने श्रद्धा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया कि अभिनेत्री के फैंस भड़क उठे। दरअसल, उन्होंने श्रद्धा की हंसी की तुलना 'चुड़ैल' से कर दी थी। इसके बाद 7 अप्रैल 2025 को एक इवेंट में जब ये दोनों साथ नजर आए तो श्रद्धा ने भी मौका नहीं छोड़ा और अमर की टांग खींचते हुए उन्हें उनके बयान की याद दिला दी। श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में अमर पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा, "ये बहुत जोक मार रहे हैं ना आजकल।" श्रद्धा की इस बात पर अमर ने तुरंत अपना एक कान पकड़ लिया, जैसे वो अपनी गलती के लिए माफी मांग रहे हों। दोनों की ये नोंक-झोंक देख वहां मौजूद लोग हंस पड़े।