अलीराजपुर - जिले में गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय खेल परिसर मैदान अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं म.प्र. गान हुआ। श्री चैहान ने परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया तथा रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे। परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जयघोष किया। श्री चौहान द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों का शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सेना पटेल, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, अधिकारीगण-कर्मचारी, नागरिकों व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी, विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में एसएएफ दल प्रथम एवं द्वितीय जिला शौर्य दल तथा तृतीय जिला पुलिस बल रहा। जूनियर वर्ग मंे एनसीसी सीनियर शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर, शौर्य दल एवं ईएमआरएस बेंड एवं स्काॅउट दल तृतीय रहें। परेड में जिला महिला पुलिस बल, होमगार्ड दल, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर, विभिन्न विद्यालयों के गाइड एवं स्काउट दल एवं वन विभाग के दल द्वारा मार्च पास्ट में हिस्सा लेते हुए आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। परेड में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अलीराजपुर के विद्यार्थियों ने मनमोहक बैंड की प्रस्तुति दी। परेड का नेतृत्व सूबेदार श्री सुभाष सतपाडिया, सहायक परेड कमांडर एएसआई श्री दिलीप चंदेल थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। झांकियों में प्रथम वन विभाग, द्वितीय जनजातीय कार्य विभाग, डीपीसी एवं जिला शिक्षा कार्यालय तथा तृतीय म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी रही। विभिन्न विभागों ने भी मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसमें प्रथम एकलव्य विद्यालय अलीराजपुर, द्वितीय पटेल पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्वामी विवेकानंद स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति रही। इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। संचालन श्री जितेन्द्र तंवर ने किया।