फेमिना मिस इंडिया 2024' की विजेता निकिता पोरवाल ने बातचीत में कहा है कि यह सिर्फ उनका सपना नहीं है, बल्कि यह उनकी किस्मत भी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर इंसान कुछ ठान ले, तो भगवान भी रास्ते बना देता है।'ये सिर्फ मेरा सपना नहीं है, बल्कि मेरी खुशनसीबी भी है कि मुझे ये ताज मिला... मेरी कड़ी मेहनत और मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत इस सपने के पीछे रही है। मैं उज्जैन से हूं और यहां से आज तक कोई मिस इंडिया नहीं चुनी गई। यहां गाइड करने के लिए कोई नहीं है। लेकिन, जब आप एक बार ठान लेते हैं, तो भगवान भी आपके लिए रास्ते बनाता है'।