रतलाम / जिले के नामली में शनिवार को प्रदेश के वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर, श्री प्रदीप उपाध्याय की उपस्थिति में एसडीआरएफ योजना अंतर्गत डेढ़ करोड़ रुपए लागत से नाला निर्माण तथा कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत 50 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। शासन की कायाकल्प योजना 2.0 के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में डामरीकरण तथा सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य किए जाएंगे।इस दौरान श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, नामली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी, नगर पालिका अधिकारी श्री नासिर अली, श्री विप्लव जैन, श्री निर्मल कटारिया, श्री राजेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।