मुंबई l बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता नाना पाटेकर ने  अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका पूरा नाम विश्ननाथ गजानन पाटेकर है। वह सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। इसके साथ ही नाना पाटेकर को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 4 फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिर साल 2013 में नाना पाटेकर को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।