विश्वभर में योग दिवस का आयोजन भारत के लिये गौरव की बात - मंत्री श्री कुशवाह
ग्वालियर l सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि विश्वभर में योग दिवस का आयोजन भारत के लिये गौरव की बात है। उन्होंने यह बात ग्वालियर जिला मुख्यालय पर आयोजित विश्व योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कॅुअर सिंह जाटव सहित जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
मंत्री श्री कुशवाह ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों का आहवान किया कि सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। योग करने से हमें नई ऊर्जा मिलती है। योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक मजबूती भी मिलती है और हमें चिकित्सक के यहाँ जाने की जरूरत नहीं रहती।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। योग से मन को शांति मिलती है, बुद्धि का विकास होता है और शारीरिक क्षमता बढ़ती है।