कृषि विकास मंत्रालय नईदिल्ली के अधिकारी देपालपुर पहुंचे

इंदौर जिले के विकासखंड देपालपुर में प्रगतिशील किसानों से चर्चा करने के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त संचालक डॉ. श्री विक्रांत सिंह किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने विकासखंड देपालपुर की ग्राम पंचायत मांचल व शाहपुरा में जाकर किसानों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए गेहूं की ड्यूरम, एस्टीिवम जैसी किस्मोंा के अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटियों, बीज दर प्रति बीघा, संतुलित उर्वरक, नवीन प्रणाली से फ़सल को बोने, आत्म निर्भर भारत अभियान अन्तर्गत कृषकों द्वारा निर्मित उत्पाद व गेहूं उत्पादन का बाजार मूल्या, साथ ही किसानों द्वारा अधिक उत्पादन लेने हेतु किए जा रहे नवाचार पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी इंदौर श्री एस के एस्के, सहायक संचालक कृषि श्री डी.एस.वर्मा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी विकासखंड देपालपुर श्री जितेंद्र चारेल, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति एकता व्यालसा एवं दिव्यांशी एवं क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक श्री लाखन सिंह गहलोद, श्री गजानंद खादीवाला, श्री सालिगराम जी, श्री जगदीश, श्री हुक्कुम आदि कृषक से चर्चा की गई। इस दौरान दोनों पंचायतों के किसान उपस्थित थे।