नरवाई जलाने की नुकसान एवं प्राकृतिक खेती के विषय में जागरूक किया

बड़वानी / कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विभाग बडवानी के संयुक्त तत्वाधान खरीफ पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक पुरे जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन केन्द्र के वैज्ञानिक एवं कृषि/उद्यानिकी अधिकारी-कर्मचारी की 3 टीम जिले के गांवो में जाकर खरीफ पूर्व तैयारी, शासन की योजनाओं की जानकारी एवं कृषक-वैज्ञानिकों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे है। इसी तारतम्य में 07 जून को ग्राम सेमली व पाटी विकासखण्ड के ग्राम बमनॉली में प्रषिक्षण सह संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सबसे पहले केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बड़ोदिया ने कृषकों को अपने खेती की मिट्टी की जांच अवष्य कराने को कहा जिससे मृदा स्वास्थय पत्रक की अनुषंसा के आधार पर खेती करने से उत्पादन में वृद्वि की बात कही इसके साथ ही साथ बीजोपचार कर खरीफ में बुवाई करने की सलाह दी, नरवाई जलाने के नुकसान की जानकारी देकर एवं कृषि में नवीन तकनीकों के प्रयोग पर जोर दिया । केन्द्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डीके जैन ने कृषकों को सब्जियों के उत्पादन की उन्नत तकनीकी की जानकारी दी साथ ही मौसम आधारित कृषि अपनाकर सब्जिवर्गीय फसलों की जैविक उत्पादन तकनिकी की जानकारी दी व कृषकों को पोषण आहार को अपनाने की बात कही । इस अवसर पर सहायक संचालक (कृषि) श्री सोलंकी जी द्वारा किसानों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी व कृषि आदान क्रय करते समय आदान विक्रेता से बिल आवष्यक रूप से लेने की बात कही । इस अवसर पर उपस्थित उद्यानिकी अधिकारी द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रसंस्करण कर उत्पाद को विक्रय करने की सलाह दी। इस अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन में कृषि एवं उद्यानिकी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।