विदिशा l खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु बुधवार 23 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एसएटीआई कॉलेज विदिशा में किया गया है। उपार्जन में एफएक्यूमापदंड गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारीकर्मचारी निर्धारित की गई तिथि को नियत किए गए समय पर प्रशिक्षण स्थल एसएटीआई कॉलेज विदिशा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

    खरीफ वर्ष 2024-25 में भारत शासन की पीएसएस योजना के अंतर्गत सर्मथन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन कार्य किया जाना है। उक्त उपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए खरीदी में एफएक्यूमापदंड गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु जिले के (कृषिसहकारिताखाद्यराजस्व) विभाग की उपार्जन कार्य में ड्यूटी लगाया जाना एवं इन नोडल अधिकारियों को प्रविष्ट ई-उपार्जन पोर्टल पर कराई जाने के संबंध में लेख किया गया है। जिले में सोयाबीन के वृहद उपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए खरीदी एफएक्यू गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जिले में पदस्थ कृषिसहकारिताखाद्यराजस्व विभाग के अमले को उपार्जन कार्य प्रारंभ होने के पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। उक्त प्रशिक्षण नाफेड के क्लस्टर हेड श्री आनन्द शुक्लाश्री सुरेश गौर द्वारा जिला स्तर पर दिया जाएगा एवं उक्त प्रशिक्षण में नाफेड द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सर्वेयर भी उपस्थित रहेंगे।