खंडवा l प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र-रुस्तमपुर  में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड  (भारत सरकार का उपक्रम), क्षेत्रीय कार्यालय – इंदौर द्वारा एक दिवसीय  किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कि लगभग 110 किसानो ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में डॉ. डी.के. वाणी (कृषि विज्ञान केंद्र-खंडवा प्रमुख) ने जेव उर्वरकों के उपयोग और फायदा और जीवाअमृत बनाने का तरीका समझाया। कृषि विज्ञान केन्द्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ.वाय.के. शुक्ला ने मृदा परिक्षण एवं मृदा परिक्षण लाभ के बारे मे किसानो कों विस्तृत जानकारी दी। एवं आंचलिक कार्यालय भोपाल से पधारे श्री बी. के. मिश्रा(राज्य प्रबंधक म.प्र.नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ) ने जेव उर्वरक एवं नेनों यूरिया एवं नेनों डी ए पी के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं साथ ही कम्पनी के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की । श्री विनोद कुमार, प्रभारी प्रचार प्रसार एवं डीलर सेक्शन द्वारा किसानो कों संतुलित उर्वरक के उपयोग के बारे मे बताया गया, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर से पधारे क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुमित गर्ग जी द्वारा कम्पनी के विभिन्न ए बी डी प्रोडक्ट जैसे सिटी कम्पोस्ट, पी डी एम, बायो फ़र्टिलाइज़र एवं फसलों पर लगने वाले विभिन्न रोगों एवं उनकी रोकथाम के लिए किसानो कों कृषि रासायनिक दवाइयो के बारे मे बताया। Siesto कम्पनी से पधारे श्री देवाशीष द्वारा एनकैप्सूलटेड बायो फ़र्टिलाइज़र के बारे मे किसानो कों विस्तृत जानकारी दी गयी एवं जिला प्रभारी खरगोन द्वारा किसानो से प्रश्नोउत्तरी कि जिसमे विजेता कृषक कों बायो फ़र्टिलाइज़र एवं एनकेप्सूलेटेड बायो फ़र्टिलाइज़र दिया गया।अंत में किसानो का आभार श्री पवन मालवीय (जिला प्रभारी खंडवा ) द्वारा किया गया।