हमारे छोटे से प्रयास से दिव्यांगजनो के जीवन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है
झाबुआ l सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग झाबुआ एवं गेल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा झाबुआ में दिव्यांगों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेत्तृत्व में दिव्यांगजनों के विकास के लिए सरकार तत्पर है। इसी कड़ी में उन्होंने गेल इंडिया को भी इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि हमारे छोटे से प्रयास से दिव्यांगजनों को सुविधा उपलब्ध कराकर उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन किया जा सकता है। कार्यक्रम में 60 हितग्राहियों को लगभग 16 लाख से अधिक लागत के 107 सहायक उपकरण वितरित किये गए। विशेषत: 18 श्रवण यंत्र और 31 बैटरी चलित ट्राईसाइकल प्रदान किये गए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सावले, गेल इंडिया के डिप्टी जनरल मेनेजर श्री प्रबुद्ध मजूमदार, एलिम्को की ओर से श्री शुभम कुकरेले, जनप्रतिनिधि श्री भानु भूरिया, जनप्रतिनिधि श्री प्रकाश राका, वरिष्ठ समाजसेवी श्री यशवंत भंडारी, समाजसेवी श्री मनोज अरोड़ा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।