ग्वालियर। सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। सरकार दिव्यांगों में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिये कटिबद्ध है। श्री कुशवाह ने यह बात आज राष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। यहाँ ग्वालियर के एलएनआईपीई में राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के फायनल में चंडीगढ़ की टीम ने कर्नाटक को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।  

व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) द्वारा 4 से 16 फरवरी तक आयोजित की गई चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 में देश भर की सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। 

दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री कुशवाह ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पूरी ताकत के साथ आप सबके साथ खड़ी है। दिव्यांग खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने में सरकार हर संभव मदद करेगी। 

इस अवसर पर चेयरमैन, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन श्री राजेश भारद्वाज, 

संस्थापक एवं अध्यक्ष व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी, डीसीसीआई श्री रवि चौहान, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी श्री विनय अग्रवाल,इंचार्ज वाइस चांसलर लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान श्री जोसेफ सिंह, सचिव, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन श्री संजय आहूजा, सचिव व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन श्री कबीर सिंह, संस्थापक मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट श्री जंड़ेल सिंह धाकड़ उपस्थित रहे।