अमानक धान की खरीदी करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
कटनी - अमानक धान की खरीदी करने वाले 24 धान उपार्जन केन्द्रों के नोडल अधिकारियों को कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इन सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अमानक धान को अपग्रेड कराकर जमा कराना सुनिश्चित करें। यहां यह उल्लेखनीय है कि जिले के 24 खरीदी केन्द्रों में अमानक धान पाये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल द्वारा अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में विस्तृत जांच की गई। जिसमें 24 उपार्जन केन्द्रों की 13 हजार 36 क्विंटल अमानक धान प्रमाणित पाई गई। इसके बाद समितियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जहां सहायक आयुक्त सहकारिता और नोडल अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के पालन में जिन 24 उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें 16 हल्का पटवारी, 7 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं एक वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक शामिल है। इन्हे जारी हुआ नोटिस जिन नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें ढीमरखेडा तहसील के उपार्जन केन्द्र खाम्हा के नोडल अधिकारी रमेश सिंह श्याम, कचनारी के पुरूषोत्तम कुमार काछी, पानउमरिया के प्रमोद दीक्षित, मडेरा के एच.एन.प्रजापति, देवरी मंगेला के अनिल कुमार सोनी, सिलौडी के अशोक बागरी और झिन्ना पिपरिया के मृगेन्द्र शुक्ला शामिल है। इसी प्रकार स्लीमनाबाद केन्द्र के पडरभटा के नोडल अधिकारी प्रदीप चौधरी और भूला के भगत सिंह मार्को तथा बहोरीबंद तहसील के बरही बाकल उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रधुवंशी, चांदनखेडा के सत्यनारायण कटारिया, कूडा के राहुल सिंह कश्यप, पथराडी पिपरिया के राजकमल द्विवेदी शामिल है। इसके अलावा बरही तहसील के खरीदी केन्द्र बगैहा के नोडल अधिकारी मोहन सिंह और पिपरिया कला -1 के नोडल अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ तहसील के नोडल अधिकारी कृष्णपाल सिंह पटवारी को और सलैया कोहारी के नोडल अधिकारी राहुल सोनानिया, सिनगौडी के तीरथ प्रसाद पटेल और विजयराघवगढ़ के यशवंत कुमार कश्यप तथा रीठी तहसील के हरद्वारा उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी अजय कुमार डीम्हा, मलखान सिंह कुशवाहा, देवगांव एवं रीठी के नोडल अधिकारी सूमा मरकाम तथा गुरजीकला के सुनील कुमार पाण्डेय और बकलेहटा खरीदी केन्द्र के गेंद लाल पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।