राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोयाबीन उपार्जन के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 10 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन कर्मचारियों  के प्रभार के उपार्जन केन्‍द्रों में सोयाबीन उपार्जन में अपेक्षित कमी पाई गई थी।

      जिन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें उपार्जन केन्‍द्र कुशल गुरू वेयर हाउस-55 छोटा बैरासिया तहसील नरसिंहगढ़ के नोडल अधिकारी कृषि विस्‍तार अधिकारी सुश्री पूजा यादवएवं उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी आदंलहेडा श्री ओमप्रकाश सिंह परमार शामिल हैं। इसी प्रकार उपार्जन केन्‍द्र प्रभु वेयर हाउस राजगढ़ रोड पीपलबे-2 खाण्डियपुरा केनोडल अधिकारी  कृषि विस्‍तार अधिकारी सुश्री इतिश्री राठोर एवं उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी श्री ओमप्रकाश,  उपार्जन केन्‍द्र मॉं शक्ति वेयर हाउस बगवाज विकासखण्‍ड ब्‍यावरा के  नोडल अधिकारी  कृषि विस्‍तार अधिकारी श्री राजेश लववंशी एवं उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी श्री लखनसिंह लववंशीउपार्जन केन्‍द्र आर्या वेयर हाउस पीलुखेडी कुरावर गीलाखेडी तहसील नरसिंहगढ़ के पटवारी नोडल अधिकारी श्री श्‍यामबाबू दांगी एवं आर्या वेयर हाउस पीलूखेडी कुरावर उपार्जन गीलाखेडी के केन्‍द्र प्रभारी श्री लाडसिंह सोलंकीउपार्जन कन्‍द्र कुशल गुरू वेयर हाउस- 55 छोटा बैरसिया विकसखण्‍ड नरसिंहगढ़ के  नोडल अधिकारी कृषि विस्‍तार अधिकारी श्री धनंजय चौहार एवं उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी चैनपुराकला श्री भगवानसिंह चन्‍द्रावत  को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। संबंधित कर्मचारियों को 26 नवम्‍बर 2024 तक अपना जवाब प्रस्‍तुत करना होगा। संतोष जनक जवाब नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई की जाएगी।