बैतूल l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को ग्राम दीवान चारसी में नरवाई प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकासखंड आठनेर के ग्राम राजोला में कृषक श्री रामदास इवने के खेत पर सुपर सीडर के माध्यम से  सोयाबीन की खड़ी नरवाई में चना की बुवाई कार्य का प्रदर्शन किसानों के समक्ष किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.आरडी बारपेटे ने कृषकों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान एवं उसी नरवाई से खेत में ही खाद बनाने की विधि की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित सहायक कृषि यंत्री डॉ.प्रमोद मीणा द्वारा नरवाई प्रबंधन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच श्री रामदास इवने ग्राम पंचायत राजोला, तकनीकी सहायक श्री तुषार राठौर, यांत्रिक सहायक श्री द्वारका प्रसाद, कृषि विस्तार अधिकारी श्री ललित लहरपुरे, श्री अंकित काले  कृषक श्री जितेंद्र झाड़े, श्री प्रदीप बेलबंसी, श्री इन्द्र भान, प्रवीण विश्वकर्मा, श्री महेश झाड़े, श्री कमलेश देशमुख,श्री सुंदरलाल बारस्कर, श्री देवीदास आदि उपस्थित रहे।