अलीराजपुर - वनमण्डल अलीराजपुर द्वारा अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2023-24 अंतर्गत आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अलीराजपुर के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह-जागरूकता शिविर का आयोजन भोरण मंदिर स्थल पर किया गया। कार्यक्रम में माननीय वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान की उपस्थिति में मुख्य वनसंरक्षक इन्दौर श्री एन.के. सनोडिया, वनमण्डलाधिकारी अलीराजपुर श्री मयंक सिंह गुर्जर द्वारा अनुभूति कैम्प में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित कराने संबंधी आवश्यक प्राकृतिक वातावरण से अवगत कराया गया। अनुभूति कार्यक्रम में वन मंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को वनों से प्राप्त होने वाली औषधियों एवं लघु वनोपज तथा वन एवं पर्यावरण सुरक्षा के विषय पर संबोधित किया। भोरण मंदिर में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री जयपाल सिंह खरत, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रम भयडिया, सरपंच ग्राम पंचायत भोरण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में माननीय वनमंत्री श्री चौहान द्वारा अनुभूति कार्यक्रम में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। अनुभूति कार्यक्रम में श्री ए.एस.ओहरिया उपवनमण्डलाधिकारी अलीराजपुर, श्री योगेन्द्र सिंह बिलवाल वनपरिक्षेत्राधिकारी, श्री विकास सोलंकी वनपरिक्षेत्राधिकारी एवं अन्य वनकर्मचारियों द्वारा अनुभूति कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।