प्रभारी मंत्री चौहान की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

उमरिया l सुगम जगहों पर कार्य करने को सफलता नही मानें, बल्कि दुर्गम जगहों पर कार्य करके सुविधाएं पहुंचाएं- जिला प्रभारी मंत्री उमरिया । शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए हितग्राहियों को भटकना नही पड़े इस बात पर विषेष ध्यान दिया जाए। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सुगम जगहों पर कार्य करने को सफलता नही मानें, बल्कि दुर्गम जगहों पर कार्य करके सुविधाएं पहुंचाएं। धरती आबा योजना के तहत समस्त योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए। उक्त आशय के निर्देष प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विकासखंडो में 11 अमृत सरोवर लक्ष्य के विरुद्ध 9 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। खेत तालाब में 710 लक्ष्य के विरुद्ध 740 स्थल चयन किए गए है, 627 में तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है एवं 620 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 426 कार्य प्रारंभ है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 10 तालाबों का जीर्णाेध्दार किया गया है। पूर्व वर्षों के पूर्ण 116 अमृत सरोवरों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न कार्य किये गए है। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उद्देश्य जन भागीदारी से जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। अभियान के तहत 30 जून तक नवीन जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण, भू जल संवर्धन, तालाबों की साफ सफाई, जीर्णाेद्धार का कार्य किया जाए। अभियान में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों , स्वयं सेवी संस्थाओं , स्व सहायता समूह की महिलाओं, जन अभियान परिषद का सहयोग लिया जाए। जिला प्रभारी मंत्री ने नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत,पूर्ण, प्रगतिरत , प्रारंभ , अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त की । जिस पर कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि नल जल योजना के तहत जिले में 263 समूह योजना है। एकल योजना की संख्या 293 है। स्वीकृति हेतु 1 ग्राम शेष है। जल जीवन मिशन के तहत 102761 परिवारों में से 794884 लोगो को पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। जिले में 8957 हैंडपंप है जिसमें 8831 चालू है। सुधार योग्य 126 है। बैठक में विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि महोबादादर, बिछिया, टिकुरा पठारी सहित अन्य ग्राम पहाडी मे होने के कारण पानी नही पहुंच पा रहा है जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्यां नही हो, इस पर विषेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि सुगम जगहो पर कार्य करने को सफलता नही मानें, बल्कि दुर्गम जगहो पर कार्य करके दिखाएं । उन्होने कहा कि जिस ग्राम में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है वहां पर प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराया जाए ताकि ग्रीष्म काल में आम जनों को पानी के लिए परेशान नही होना पड़े । बैठक में बताया गया कि आकाशकोट ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के प्रारंभ हो जाने पर उमरिया जिले के 108 ग्रामों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। बल्हौड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में बताया गया कि 29 ग्रामों मे से 16 ग्रामों में टेस्टिंग चरण मे जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। जिला प्रभारी मंत्री ने एसडीएम मानपुर के नेतृत्व में टीम बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए । इसी तरह इंदवार - 1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत 68 ग्रामों में से 65 ग्रामों में नियमित रूप से जल प्रदाय किया जा रहा है। तीन ग्राम कोठिया, मझौली, कुदरी में लीकेज की समस्या होने पर सुधार कार्य किया जा रहा है। जिला प्रभारी मंत्री व्दारा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, बिजली विभाग, पीएम जन मन योजना , महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूूल शिक्षा विभाग , अटल गृह ज्योति योजना, की समीक्षा की। उन्होने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना सरकार की महत्वाकांछी योजना है। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्यवाही की जाए । वर्तमान में 378 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री व्दारा दिए गए निर्देषों का अक्षरशः पालन किया जाएगा तथा शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से किया जाएगा। बैठक का आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने किया।