अलीराजपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान द्वारा रामसिंह की चौकी पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया । उन्होने बताया कि इस पुलिया का निर्माण 97 लाख की लागत से किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा कई प्रकार की योजना जनहित के लिए चलाई जा रही है। ग्राम की जिन बहनो को लाडली बहना योजना के तहत हर माह जो राशि प्राप्त हो रही उसका उपयोग बच्चों की शिक्षा व परिवार की आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए किया जाए । उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को संबोधित करते हुए किया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हर ग्रामीण को लाभ लेना चाहिए ताकि स्वास्थ्य से संबंधित सभी परेशानियों के लिए शासन से सहायता प्राप्त कि जा सके । उन्होने उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की समस्त योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे शासन की मंशा है की अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को भी शासन की योजना से जोड कर ग्रामीण व ग्राम का विकास किया जा सकें। रामसिंह की  चौकी   में उन्होंने शिक्षा के साथ साथ सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए जागरूक होने का आव्हान किया उन्होंने आयुष्मान कार्ड और बाकी सरकारी योजनाओं के लिए दस्तावेज तैयार करके रखने, शराब का पान कम करने और गाड़ियों को कम स्पीड से चलाने का आग्रह किया। इन्होंने बताया की हेलमेट जीवन रक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टॉप डेम के निर्माण से सिंचाई में आने वाली समस्या भी कम होगी और खेती-किसानी में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर , जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी , सांसद प्रतिनिधि आलीराजपुर श्री विशाल रावत ,जनप्रतिनिधि श्री इंदर सिंह चौहान , जनप्रतिनिधि श्री किशोर शाह उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मांगीलाल रावत ने किया।