भोपाल l अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, जननायक, आदिवासी संस्कृति के रक्षक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का जीवन संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। देश की आजादी में एवं आदिवासी समाज के उत्थान के लिए आपका योगदान अविस्मरणीय है।