भोपाल। महान संत गाडगे जी महाराज  की जयंती पर  सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण एवं   उद्यानिकी, तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री   नारायन सिंह कुशवाह ने भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि समाज सुधार, शिक्षा, स्वच्छता और सेवा के प्रति उनका अद्वितीय योगदान लोक कल्याण की प्रेरणा देता रहेगा। महान संत श्री गाडगे जी महाराज ने समाज को अंधविश्वास, आडंबर, रूढ़ियों, कुरीतियों एवं दुर्व्यसनों से बचाने के लिए जागृत किया। उनके विचार अनंतकाल तक मार्गदर्शन करते रहेंगे।