औषधीय पौधों की खेती के लिये 02 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर में औषधीय पौधों अश्वगंधा, तुलसी, शतावरी की खेती के लिए 29 एवं 30 जनवरी 2024 को दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत ने आयुर्वेद औषधीयों के महत्व एवं उपयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी। डॉ. जयंत ने बताया की किसान औषधीय पौधों की खेती कर अपनी आर्थिक उन्नति कर सकते है।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जी.आर. अंबावतिया ने कृषकों को अश्वगंधा तुलसी एवं शतावरी की खेती करने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी और किसानों को औषधीय पौधों का प्रक्षेत्र भ्रमण मृदा की जीवटता व मृदा जैव विविधता की सुरक्षित तकनीक की जानकारी भी दी।