ऑस्ट्रेलिया को 60 के स्कोर पर छठा झटका लगा। सिराज ने आखिरकार बड़ी मछली को फंसाया। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। हेड 19 गेंद में 17 रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त फिलहाल 245 रन की है। भारतीय टीम ने इस मैच में गजब की वापसी की है।