पचमढ़ी महादेव मेला क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य संपादित किया जा रहा है। महादेव मंदिर क्षेत्र से लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र तक सफाई मित्रों ने कमान संभाली है और सफाई के काम में जुटे हुए हैं। सफाई मित्रों द्वारा हर दिन झाड़ू लगाकर कचरे को छोटे-छोटे टोकरियों में एकत्रित किया जा रहा है। इसके बाद कचरे को डिस्पोज करने के लिए अन्य स्थानों पर ले जाया जाता है।

इस निरंतर सफाई अभियान के चलतेश्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने तक एक स्वच्छ और साफ रास्ता प्राप्त हो रहा हैजो पवित्र यात्रा के अनुभव को और भी बेहतर बना रहा है। यह सफाई अभियान न केवल मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखता हैबल्कि श्रद्धालुओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करता है।

सफाई मित्रों की इस टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता से मेला क्षेत्र में स्वच्छता और साफ-सफाई की व्यवस्था लगातार बेहतर हो रही हैजो पचमढ़ी महादेव मेला के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास को और मजबूत कर रही है।