-मुनीर की मुसीबत बढ़ाने अब राजनीति में आ रही हैं रेहम खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी राजनीतिक पार्टी, पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी (पीआरपी) की शुरुआत के साथ आधिकारिक तौर पर देश के राजनीतिक क्षेत्र में कदम रख दिया है। रेहम ने पीआरपी को सिर्फ़ एक राजनीतिक संगठन से कहीं बढ़कर बताया। उन्होंने इसे एक जनशक्ति आंदोलन बताया, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान की राजनीति को सच्ची जनसेवा के मंच में बदलना है। पत्रकार और लेखिका रेहम खान ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी नवगठित पार्टी जनता की आवाज़ बनकर काम करेगी और सत्ताधारी अभिजात वर्ग को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध होगी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी का जन्म देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल से बढ़ती जनता की हताशा से हुआ है।