पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हो रही हिंसा, सेना की ओर से जनता का उत्पीड़न, और शांतिपूर्ण आंदोलनों के क्रूरतापूर्वक दमन की घटनाओं को लेकर ब्रिटेन के बर्मिंघम में कश्मीर सम्मेलन का आयोजन किया। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर नेशनल इंडिपेंडेंस अलायंस (जेकेएनआईए) के अध्यक्ष महमूद कश्मीरी ने की l कश्मीरी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अपनाई गई दमनकारी नीतियों को उजागर किया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में असंतोष का दमन करने के लिए पाकिस्तान सैन्य बलों का इस्तेमाल कर रहा है।