हार के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में नौवें पायदान पर पहुंचा, भारत शीर्ष पर
इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है। शान मसूद की अगुआई वाली टीम नौवें पायदान पर खिसक गई है। आठ मैचों में यह उनकी छठी शिकस्त है। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब पाकिस्तान के खाते में अब महज 16.67 प्रतिशत अंक ही हैं। वहीं, भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है।