पन्ना l  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा गुरूवार को कृषि विभाग के जिला कार्यालय में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों सहित क्षेत्रीय कृषक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को जमीन में रासायनिक उर्वरकों का सीमित मात्रा में उपयोग करने तथा प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर मृदा संरक्षण कर उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उपाए बताए गए। मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी अभय श्रीवास्तव द्वारा मृदा परीक्षण के संबंध में छात्रों और किसानों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा कृषक एवं विद्यार्थियों द्वारा मृदा संरक्षण के संबंध में अपने विचार भी प्रस्तुत किए गए।केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मृदा स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी में ऑनलाइन सहभागिता कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के साथ सेल्फी भी ली। मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की प्रतिज्ञा भी ली गई। छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ्य धरा तो खेत हरा अभियान के तहत मृदा संरक्षण और उसकी उर्वरा जीवंत बनाये रखने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में उप संचालक ए.पी. सुमन, सहायक संचालक जी.एल. अहिरवार एवं एन.पी. प्रजापति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक जयचन्द्र लोधी द्वारा किया गया।